रोहित शर्मा की कोलकाता से सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से रोहित ने भारतीय टेस्ट टीम में ओपनिंग करना शुरू की। सलामी बल्लेबाज के रूप में उनकी पहली ही सीरीज शानदार रही और उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए। इसके बाद इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित असफल रहते हुए मात्र 6 रन बना पाए थे। भारत ने यह मैच पारी और 130 रनों से जीता इसके चलते उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला। रोहित उस कमी को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर दूर करना चाहेंगे।


भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला टेस्ट आसानी से जीत चुका भारत इस मैच में बांग्लादेश का सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगा। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के लिए इंदौर टेस्ट अच्छा नहीं रहा था लेकिन ईडन गार्डंस से उनकी सुनहरी यादें जुड़ी हुई हैं और वे इस मैदान पर दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा और दिन-रात के मैचों में तो रोहित का शानदार रिकॉर्ड रहा है।


इस मैदान से हिटमैन रोहित की शानदार यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इसी मैदान पर 6 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। रोहित ने छठें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले ही मैच में 177 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पहली टेस्ट पारी में 301 गेंदों का सामना कर 23 चौके और 1 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने यह मैच पारी और 51 रनों से जीता और रोहित को पहले ही टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने इस मैदान पर एक और टेस्ट मैच (2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेला जिसमें उन्होंने 2 और 82 रन बनाए।


रोहित ने कोलकाता के इसी मैदान पर 13 नवंबर 2014 को इतिहास रचा था जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली। रोहित ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड 264 रन बनाए और भारत को 404 रनों का हिमालयी स्कोर खड़ा करने में मदद की। उन्होंने 173 गेंदों का सामना कर 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से ये रन बनाए। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका यह सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अभी भी कायम है। वे इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो अन्य दोहरे शतक 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया (209 रन) के खिलाफ और 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका (208 नाबाद) के खिलाफ लगाए थे।