खेती सम्बंधित उपचार के लिए दवाई (विज्ञापन)


 


पुरातन कल से ही भारत कृषि प्रधान देश है !भारत क प्रसिद्ध उद्योग खेती को माना  गया है !भारत में आर्गेनिक खेती को विशेष दर्जा हासिल है !पहले के जमाने में हल एवं बैल के साथ खेती की जाती थी एवं जिस खाद का इस्तेमाल किया जाता था वह  पशुओ  के गोबर से बनी होती थी !जमीन में लगातार गोबर डालने  से जमीन में हमेशा  नमि बनी रहती थी और सेहतमंद फसल पैदा होती थी ! पर जबसे अपने देश में रासायनिक खड़ा क इस्तिमाल होने लगा जब से हमारी फसल की पौष्टिकता बहुत कम होती जा रही है ! हमारी खेती की जमीन बर्वाद हो रही है !फसल पैदा करने क खर्चा बढ़ रहा है ! अतः हमारे कृषि वैज्ञानिक खोज में लगे हुए है की किस तरह रासायनिक खेती से मुक्ति मिले ! कृषि वैज्ञानिको का कहना है की कोई भी जमीन में अच्छी एवं सेहतमंद फसल पैदा करने के लिए जमीन के अंदर सूक्ष्म तत्वों का होना बहुत जरुरी है !पुरे भारत वर्ष की साल भर की खेती के लिए सरे तत्व जमीन में मौजूद है पर रासायनिक खाद एवं कीटनाशको क बहुत अधिक इस्तेमाल होने के कारण सूक्ष्म तत्व जमीन के काफी अंदर चले गए है इन सूक्ष्म तत्वों को जड़ो तक पहुंचाने के लिए कैटालिस्ट की बहुत जरूरत पड़ती है !लेकिन भारत की कृषिभूमि में बहुत कम पाया जाता है !अगर बाहर से कैटालिस्ट को जमीन में डाला जाय  तो जमीन एवं फसल दोनों को रिजुविनेटर किया जा सकता है !इसके  इस्तिमाल से जमीन का PH लेवल मेन्टेन होता है !जमीन उपजाऊ हो जाती है !फसलों की प्रकाश ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाती है ,फसल के लिए हरा खून है !यह कैटालिस्ट हमारे हिन्दुस्तान के सारे किसानो के लिए धनवंतरी डिस्ट्रीब्यूटर प्रा. लि.सतारा (महाराष्ट्र )कम्पनी के मालिक डॉ.रमेश पाटिलजी लेकर आये है इस RPS-76 नेचुरल ऑर्गेनिक रिजुविनेट ऑफ़ प्लांट एंड सोयल को बनाने में जमीन के 20 -30 फिट निचे पाया जाने वाला लियोनाडाईट में अलग-अलग 76 माइक्रो न्यूट्रेशियंस एवं मिनरल 76 ऐलीमेन्ट्स प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है ! RPS-76 को बाजार में लाने से पहले डॉ.रमेश पाटिलजी एवं उनकी टीम RPS-76 को हर मापदंड से जाँच चुकी है ,पिछले पांच साल में भारत के अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल किया गया ,हर तरह की फसलों गेंहू ,चावल ,गन्ना ,बाजरा ,मकई ,तिल ,मूंगफली ,सूरजमुखी ,सरसो ,प्याज ,आलू ,लहसुन ,कपास ,सोयाबीन ,हर तरह की हरी सब्जियों एवं सारे मौसमी फलो और ग्रीन नर्सरी में RPS-76 के बहुत अच्छे नतीजे सामने आये है !


 


                    डिस्ट्रीब्यूटर


श्री मति रोशनी जैन हरकुण्ड के सामने 


        चंदेरी जिला अशोक नगर(मध्य प्रदेश )


              मो.न.08817155741,09826702208