तानाजी फिल्म का एक और पोस्टर जारी हो गया है।इस पोस्टर में नजर आ रही काजोल जो कि फिल्म में 'सावित्रीबाई मालुसरे' का किरदार निभा रही है। लाल रंग की साड़ी और नाक में नथ पहने काजोल वाकई अपने रोल में पूरी तरह डूबी दिख रही है।पोस्ट में काजोल का इंटेन्स लुक देखने लायक है। वह मराठी लिबास में नजर आ रही है,काजोल पहली बार किसी बायोपिक में नजर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को जारी होगा। निर्माताओं ने इससे पहले एक छोटा प्रोमो जारी किया था। उन्होंने प्रोमो जारी करते हुए लिखा था 'रिश्तों का फर्ज...या मिट्टी का कर्ज?' इस प्रोमो में दो हाथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म में शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में है और उनका परिचय इस कैप्शन के साथ दिया था, 'पत्थर से ठोकर तो सब खाते हैं, पत्थर को ठोकर मारे वो मराठा।' सेक्रेड गेमस फेम ल्यूक केनी को औरंगजेब के किरदार में देखेंगे। उनके लिए कहा गया, 'हम मुकम्मल हिंदुस्तान को फतेह करने का इरादा रखते हैं।'
फिल्म के अन्य कैरेक्टर पोस्टर्स पहले ही जारी हो चुके हैं। अजय ने अपने 'तानाजी' के किरदार का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था, 'दिमाग जो कि तलवार की धार से भी तेज'। सैफ 'उदय भान' के किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'उदयभान के दरबार में गलती की माफी नहीं सिर्फ सजा मिलती है...'।
अजय देवगन ने फिल्म का का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'सावित्रीबाई मालुसरे-तानाजी के साहस का सहारा...और उनके बल की शक्ति।'
निर्माताओं ने जीजामाता के किरदार में पद्मावती राव का पोस्टर जारी किया और लिखा, 'जब तक कोंढाणा पर भगवा नहीं लहराता, हम जूते नहीं पहनेंगे।'
यह फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में भारतीय इतिहास के एक अनसुने योद्धा और सैन्य नेता तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स और भूषण कुमार की टीसीरीज प्रोड्यूस कर रही है।फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।17 वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं।