भारत और बांग्लादेश के बीच तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज शाम को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा इस मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। रोहित के लिए यह मैच खास होने वाला है क्योंकि मैदान में उतरने के साथ ही वे महेंद्रसिंह धोनी का एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त करेंगे।
रोहित इस उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे क्रम पर पहुंच जाएंगे। वे इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बराबरी करेंगे। अफरीदी ने 2006 से 2018 के बीच 99 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 17.92 की औसत से 1416 रन बनाए और 98 विकेट हासिल किए हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक इस मामले में 111 मैचों के साथ शीर्ष पर हैं। मलिक ने 111 मैचों में 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं।
रोहित रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही मैदान में उतरेंगे वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वे इस मामले में पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ेंगे। अभी इस मामले में धोनी और रोहित 98-98 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में रोहित और धोनी के अलावा सुरेश रैना, विराट कोहली और युवराज सिंह शामिल हैं। रैना ने 78 टी20 मैच खेले जबकि विराट ने 72 और युवराज ने 58 मैच खेले हैं।