चौथी बार '0' पर आउट हुए भारतीय क्रिकेट विराट कोहली,


 भारतीय कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बगैर खाता खोले आउट हो गए। होलकर स्टेडियम में चल रहे मैच में अबू जायेद ने विराट को एलबीडब्ल्यू कर भारत को करारा झटका दिया। विराट के साथ घरेलू टेस्ट मैच में ऐसा तीसरी बार हुआ जब वे बगैर खाता खोले आउट हुए।


विराट ने विदेशी धरती पर अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें वे सात बार बगैर खाता खोले आउट हो चुके हैं। वैसे उन्होंने इस दौरान 81 पारियों में 46.12 की औसत से 3644 रन बनाए हैं। वे इस दौरान 14 शतक और 12 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।


विराट अपने टेस्ट करियर में 83वां मैच खेल रहे हैं और वे कुल 10वीं बार बगैर खाता खोले आउट हुए हैं। उनका यह भारत में 38वां टेस्ट मैच है और वे इसमें तीसरी बार बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं। उनके साथ भारत में पिछली बार ऐसा 2017-18 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था जब सुंरगा लकमल ने उन्हें शून्य पर पैवेलियन लौटाया था। उन्होंने इस दौरान 59 पारियों में 67.09 की औसत से 3422 रन बनाए हैं। वे इस दौरान 12 शतक और 10 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।


विराट टेस्ट क्रिकेट में कुल 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस दौरान यह चौथा मौका रहा जब वे दूसरी गेंद पर आउट हुए। इनमें से चार मर्तबा वे पहली गेंद पर आउट हुए थे। वे एक बार चौथी और एक बार 11वीं गेंद पर आउट हुए। वे कुल 6 बार कैच आउट और 3 बार एलबीडब्ल्यू हुए। उन्हें एक बार बोल्ड होकर पैवेलियन लौटना पड़ा।