भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए जाने की संभावना


नागपुर- दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगी  बांग्लादेश और भारत के बीच तीसरा और निर्णायक इंटरनेशनल टी20 मैच आज शाम को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा।  पिछला मैच जीत सीरीज में बराबरी करने वाली भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किए जाने की संभावना है। आमतौर पर जीतने वाली टीम में बदलाव नहीं किया जाता है लेकिन भारत के तेज गेंदबाज खलील अहमद पिछले दोनों मैचों में बेहद खर्चीले साबित हुए है। वे इन दो मैचों में 81 रन लुटा चुके हैं।


उनको  छोड़कर भारत के अन्य सभी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी, इसके चलते टीम प्रबंधन उन्हें इस मैच में बाहर बिठा सकते  है। इस स्थिति में शार्दुल ठाकुर को सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिलने की संभावना है। संजू सैमसन भी बेंच पर बैठे है लेकिन उन्हें इस मैच में मौका मिलने की संभावना नहीं दे रही है। सिलेक्टर्स ने उन्हें स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है और उन्हें अंदर लेने की स्थिति में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में से किसी एक को बाहर बिठाना होगा। अय्यर ने दोनों मैचों में उपयोगी योगदान दिया था । राहुल पहले मैच में अच्छा नहीं खेल पाए थे लेकिन सिर्फ एक मैच के चलते  उन्हें टीम से बाहर करेगी ऐसा नहीं लगता है।


मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह अच्छा मौका रहेगा। वीसीए स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार साबित होती रही है और शिवम को स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट्स लगाने में महारत हासिल है। इसके चलते यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि उनकी बैटिंग आई तो वे क्या कर पाएंगे। युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 50 विकेट हासिल करने से मात्र 1 कदम दूर है, वे इस उपलब्धि को इस मैच में हासिल करना चाहेंगे।


भारत (संभावित प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, शिवम दुबे, कृणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, खलील अहमद/शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल।