अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे ,रोहित शर्मा लगाएंगे स्पेशल 'सेंचुरी'


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा इंटरनेशनल टी20 मैच राजकोट में गुरुवार को खेला जाएगा।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैच विशेष होगा क्योंकि वे इस मैच के दौरान एक खास 'सेंचुरी' पूरी करेंगे।सीरीज का पहला मैच हार चुकी टीम इंडिया के लिए अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। 


रोहित जैसे ही 100वां मैच खेलेंगे, वे शाहिद अफरीदी (99 मैच) को पीछे छोड़ देंगे। इस वक्त सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच खेलने के मामले में अफरीदी और रोहित 99-99 मैचों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे क्रम पर हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक 111 मैचों के साथ इस सूची में पहले क्रम पर हैं।


रोहित का ध्यान अपने मैचों के शतक की बजाए भारत को इस मैच में जीत दिलाने पर रहेगा। भारत को यदि यह सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे शेष बचे दोनों मैच जीतने होंगे। बांग्लादेश ने दिल्ली में पहले टी20 मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर उलटफेर किया था। यह बांग्लादेश की इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में भारत पर पहली जीत थी, इससे पहले उसे सभी 8 मैचों में हार मिली थी।


रोहित अभी तक 99 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इसमें 31.84 की औसत से 2452 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए हैं। रोहित इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, उन्होंने नई दिल्ली में पिछले मैच में विराट कोहली (2450) का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने पिछले मैच के दौरान महेंद्रसिंह धोनी (98 मैच) का भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया था। रोहित जैसे ही गुरुवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के मैदान में उतरेंगे वे इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच खेलने का शतक पूरा कर लेंगे। वे यह करिश्मा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी होंगे।


 :