MeToo को लेकर काफी चर्चा में है ,इन दिनों म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक । हाल ही में उन्होंने पहली बार इस बारे में चुप्पी तोड़ी और कहा कि मैं खुद दो बेटियों का पिता हूं और ऐसी हरकतें नहीं कर सकता। अनु मलिक की दो बेटियां अनमोल मलिक और अदा मलिक है। अनमोल ने बॉलीवुड में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत में अपना करियर शुरू किया है, जबकि अदा फैशन डिजाइनिंग में अपना हाथ आजमा रही है। बता दें कि छोटी बेटी अदा मलिक खुद फैशनिस्ता से कम नहीं है।
24 साल की अदा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से की, जिसमें विजुअल आर्ट्स उनका हायर-लेवल सब्जेक्ट के रूप में था। अदा ने हाल ही में पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से स्नातक किया है। यह वही जगह है जहां से जिमी चू, टॉम फोर्ड, अलेक्जेंडर वैंग और कई अन्य प्रसिद्ध डिजाइनर पास आउट हुए हैं। उनके पास सबसे कम उम्र की स्टूडेंट होने का रिकॉर्ड है कि जिसने अपना फैशन शो किया।अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद, अदा मलिक ने फैशन डिजाइनर विविएन टैम के मार्गदर्शन में काम करना शुरू किया।
न्यूयॉर्क में फैशन डिजाइनिंग करने वाली अदा मलिक को लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ एक्सपरीमेंट करना काफी पसंद है। अदा पहले ही साल 2016 में न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपना कलेक्शन पेश कर चुकी है।
2016 में FTV में फीचर किया था जिसके बाद सबसे कम उम्र भी भारतीय होने का रिकॉर्ड है। FTV द्वारा उनके कलेक्शन को डार्क और रोमांटिक दोनों के रूप में अनाउंस किया गया था।
इसके बाद उन्होंने मर्सिडीज-बेंज फैशन वीक में 3 साल की इंटर्नशिप की, और MADE फैशनवीक, MILK स्टूडियो, हेरहटन, सिस्टर्स ऑन द रनवे और एशिया फैशन वीक जैसे प्रमुख इवेंट्स में काम किया। अदा मलिक ने फैशन ब्रांड मार्चेसा के साथ भी काम किया है।