अमिताभ बच्चन की फिल्म से बाहर हुई यह एक्ट्रेस


'हाउसफुल 4' की सफलता की वजह से कृति के लिए 2019 का साल काफी अच्छा रहा है और उनके खाते में फिलहाल 'पागलपंती' है जो एक मल्टी स्टारर फिल्म है। वहीं वो चेहरे में भी नजर आने वाली थीं लेकिन अब शायद ऐसा नहीं हो पाएगा।


एक बड़ी फिल्म की स्टारकास्ट में फेरबदल की खबर है। कहा जा रहा है कि हीरोइन को प्रोजेक्ट से बागर किया गया है। हीरोइनों के अपने नखरे होते हैं और कुछ के तो इतने ज्यादा होते हैं कि संभालना मुश्किल हो जाता है। वैसे ऐसे नखरे उन एक्टर्स पर अच्छे भी लगते हैं जिन्हें इंडस्ट्री में वर्षों हो गए हैं और कईं हिट फिल्में वे दे चुके हैं। लेकिन, अगर कोई ऐसा एक्टर या एक्ट्रेस हो जिसे इंडस्ट्री में ज्यादा दिन ना हुए हों तो उसके लिए यह नखरे नुसानदायक साबित हो सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण वो Actress जिन्हें अपने इन्हीं नखरों की वजह से Amitabh Bachchan के एक प्रोजेक्ट से हाथ धोने पड़ गया है। खबर है कि कृति खरबंदा को इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन स्टारर 'चेहरे' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।


खबर में यह दावा किया गया है कि कृति कुछ ज्यादा ही नखरे दिखा रही थी और निर्माताओं ने ऐसे बदलाव भी किए जो उनके मुताबिक थे, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं हो सका। दावा यह भी किया गया है कि कृति की फिल्म डायरेक्टर के साथ बहस भी हो गई थी।


इसके बाद निर्माताओं ने तय किया कि वो अब कृति के बिना ही प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि कृति और उनकी टीम ने डेट्स को लेकर भी परेशानी खड़ी कर दी थी। खबर है कि कृति के बाहर होने के बाद अब उन्हें लेकर फिल्म के जो सीन शूट हो गए थे उन्हें फिर से शूट किया जाएगा। रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे 24 अप्रैल 2020 तक रिलीज हो सकती है।


स्पॉटबॉय' ने 'पिंक विला' के हवाले से एक खबर बनाई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के सामने कृति खरबंदा के नखरे कुछ ज्यादा ही हो गए थे और इसके बाद निर्माताओं ने कृति को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।